Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

दिल्ली शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, केस से जुड़े बिजनेसमैन अरुण पिल्लई को किया गिरफ्तार

Hyderabad-based businessman Arun Pillai was arrested by  ED in the excise policy case
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिल्ली में शराब घोटाला मामले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले से जुड़े केस में हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण पिल्लई को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में ही बीते दिनों सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सात दिनों की सीबीआई हिरासत के बाद फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सोमवार को सिसोदिया को सीबीआई की रिमांड खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था। जहाँ सुनवाई के बाद सिसोदिया को पुलिस सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल ले जाया गया है।

वहीं दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े एक केस में प्रवर्तन निदेशालय ने व्यवसायी और ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमनदीप ढल को भी गिरफ्तार किया है। उन्हें दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

Relates News