Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

Startup vehicle company Gemopai has launched an electric scooter in your budget

"Startup vehicle company Gemopai has launched an electric scooter in your budget, which can run up to 100 kilometers on a single charge. Booking will start from March 10th."

स्टार्टअप व्हीकल कंपनी जेमोपाइ ने लॉन्च किया आपके बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्जिंग पर 100 किलोमीटर दौड़ेगा, 10 मार्च से होगी बुकिंग

Startup vehicle company Gemopai has launched an electric scooter in your budget
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

नोएडा की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी जेमोपाइ ने रायडर सुपरमैक्स नाम का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ये नया स्कूटर कंपनी के मौजूदा लो स्पीड Ryder का ही अपग्रेडेड वर्जन है जिसे कंपनी ने अब कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ उतारा है। कंपनी ने नए ई-स्कूटर को 79,999 रुपये शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है जो फिलहाल इंट्रोडक्टरी है। दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 10 मार्च 2023 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अधिक्रत डीलरशिप के माध्यम से 2,999 रुपये के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं। नया जेमोपाई रायडर सुपरमैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 रंगों – जैजी निऑन, इलेक्ट्रिक ब्लू, ब्लेजिंग रेड, स्पार्कलिंग व्हाइट, ग्रेफाइट ग्रे और फ्लोरोसेंट येल्लो में उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ बीएलडीसी हब मोटर लगी है जो 2.7 किलोवाट ताकत बनाती है। यहां 1.8 किलोवाट एआईएस-156 मानक वाला बैटरी पैक मिला है जिसकी मदद से सिंगल चार्ज में ई-स्कूटर 100 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है। जेमोपाइ कनेक्ट ऐप की मदद से राइडर को बैटरी, स्पीड अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर और ऐसी अन्य जानकारी की रियल टाइम मॉनिटरिंग और अपडेट्स मिलते हैं। इसकी कीमत मुकाबले में पॉपुलर हो चुके बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मुकाबले काफी कम है, हालांकि इससे भी कम कीमत पर कई विकल्प भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं।

Relates News