Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद दिल्ली सरकार ने नए विधायकों को दी जिम्मेवारी, कैलाश गहलोत दिल्ली के नए वित्त मंत्री

Sisodia, Satyendar resign as ministers, portfolios go to Gahlot, Anand
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिल्ली शराब निति घोटाले मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सत्येंद्र जैन पिछले कई महीनों से जेल में है। वर्ष 2022 में 30 मई को शैलेंद्र जैन को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं मनीष सिसोदिया को रविवार को शराब नीति मामले इस में गिरफ्तार किया गया था।मनीष सिसोदिया की सीबीआई गिरफ्तारी के केस में मंगलवार को आम आदमी पार्टी को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा। कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सीधे सुप्रीम कोर्ट नहीं आ सकते है। उन्हें पहले हाई कोर्ट जाना चाहिए। वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद उनके सभी 18 विभाग दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत व राजकुमार आनंद के बीच बांट दिए गए हैं। फिल्हाल दिल्ली सरकार को बजट पेश करना है इसके मद्देनजर कैलाश गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके बाद अब विधानसभा में कैलाश गहलोत बजट पेश करेंगे।
जानकारी के मुताबिक AAP ने कैलाश गहलोत को वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, शक्ति, आवास, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और जल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं राज कुमार आनंद को शिक्षा, भूमि और भवन, विजिलेंस, सेवाएं, पर्यटन, कला संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य और इंडस्ट्रीज विभाग सौंपा गया है।

Relates News