
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद पुलिस ने किया 42 यूनिट रक्तदान
बिहार पुलिस दिवस सप्ताह 2023 के अंतिम दिन सोमवार को जहानाबाद पुलिस के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस तरह के कार्यक्रम सूबे के सभी जिलों में आयोजित किये गए थे। जिनमें कुल 2624 यूनिट ( 4 बजे तक) रक्तदान हुआ।
रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन के द्वारा किया गया.



बिहार पुलिस दिवस रक्तदान शिविर में महिला पुरुष पुलिस जवानों के द्वारा कुल 42 यूनिट रक्तदान किया गया.
पुलिस अधीक्षक ने सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा भविष्य में लोगों को रक्त की जरूरत पड़ती है उस समय लोगों को समय पर ब्लड मिल सके और लोगों की जान बचाई जा सके. इसी मुहिम को लेकर यह कार्यक्रम रखा गया।



एएसपी हरिशंकर कुमार ने कहा कि पुलिस आम जनों के सेवा हेतु सदैव तत्पर रहती है। इस शिविर का भी यही मकसद था।