Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग) 27th Feb 2023

Aaj Ka Panchang
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक- 27 फरवरी 2023

दिन – सोमवार

संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)
गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल)
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- अष्टमी
नक्षत्र – कृत्तिका
योग – वैधृति
करण- भद्रा
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय:- 6:23
🌞पाक्षिक सूर्य— शतभिषा नक्षत्र में
🌺आज का व्रत व विशेष:- होलाष्टक आरंभ ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- आमलकी व रंगभरी एकादशी – शुक्रवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
शुकदेव जी के पत्नी का नाम पीवरी था ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 7:44 से.9:10 एवं 2:52 से 4:17 बजे तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 7:50 से 9:17 बजे तक ।

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

अपने आप को खुश रखना अपकी सबसे पहली और बड़ी जिम्मेदारी है ।

Relates News