
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई दिल्ली शराब नीति के मामले में एक बार फिर से पूछताछ करने वाली है।
जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया सुबह 11 बजे सीबीआई के दफ्तर पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थकों के आने की संभावना है और समर्थक हंगामा ना करें इसे रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं आप के कई नेता इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र पर निशाना घेरते नजर आए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने केंद्र पर सवाल उठाते हुए यह कहा कि केजरीवाल और आप से मोदी जी को इतना डर क्यों है?
आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है
— Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023
कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है
सीबीआई की जांच से पहले गोपाल राय ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर लिखा, दिल्ली के लोकप्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के लिए मोदी जी की पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात है। दिल्ली में जगह-जहग आम आदमी पार्टी के नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी से मोदी जी को आखिर इतना डर क्यों है ?
वहीं संजय सिंह ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
संजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, मोदी इस देश के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं अडानी के साथ मिलकर पूरा देश बॅच दिया। लाखों करोड़ का घोटाला किया अपने घोटालों से ध्यान हटाने के लिये अरविंद केजरीवाल को फर्जी बदनाम कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर रहे हैं। मोदी जी में हिम्मत है तो अडानी की जांच कराकर दिखाए।
ये मोदी जी की पुलिस है अपराध रुके न रुके @msisodia की गिरफ़्तारी के लिये पूरी ताक़त लगा दी है।@AamAadmiParty के नेताओं को House arrest किया जा रहा है।@ArvindKejriwal से इतना क्यों डरते हो मोदी जी?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023
इन हथकंडों से कुछ नही होगा। pic.twitter.com/iFpeVxqakr
संजय सिंह बोले आप नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ये मोदी जी की पुलिस है अपराध रुके न रुके मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत लगा दी है। आम आदमी पार्टी के नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल से इतना क्यों डरते हो मोदी जी? इन हथकंडों से कुछ नहीं होगा।