
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद, 23 फरवरी 2023: तेज रफ्तार के कारण आज शुक्रवार को समय करीब तीन बजे शकूराबाद-कूर्था रोड मे बलदैया नदी के पश्चिम मोड़ के पास एक ऑटो तथा मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर हो गई, जिसके फलस्वरूप अनियंत्रित ऑटो रोड से सीधे गढ़े में जा गिरी।
गलीमत यह रही कि मोटरसाइकिल सवार तथा ऑटो चालक को सिर्फ हल्की चोटें आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घायल ऑटो चालक को पीएचसी रतनी ले गये जहां प्रार्थमिक उपचार के उपरांत उसे घर भेज दिया गया।



पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो को एक प्रचार गाड़ी के रूप में कार्यरत था। मोटरसाइकिल सवार अरवल जिले की ओर से आ रहा था तथा आटो शकूराबाद की ओर से कूर्था की ओर जा रहा था। फिलहाल दोनों चालक सुरक्षित हैं।
मोटरसाइकिल सवार की पहचान जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के पि॑जोरा निवासी रौशन कुमार तथा ऑटो चालक की पहचान जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के कल्पा निवासी आजाद कुमार के रूप में हुआ है। फिलहाल टेम्पो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार