लाहौर यूनिवर्सिटी में मनाया गया बॉलीवुड डे, पाकिस्तान के कलाकारों ने बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग बोलते हुए नजर आए, देखें वीडियो

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। जनता घरेलू राशन के लिए सड़कों पर जद्दोजहद कर रही है। पाकिस्तान की तंगहाली के बीच भी एक ऐसी तस्वीर आई जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में बनी हुई है। वैसे भी कहा जाता है कि कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता है। रंगमंच की दुनिया में कलाकार अपने ही धुन में मस्त रहते हैं। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की लाहौर यूनिवर्सिटी की। लाहौर यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट और कलाकारों ने मुंबई बॉलीवुड डे सेलिब्रेट किया। इस कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग और एक्टिंग करते हुए नजर आए। इस फंक्शन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें यूनिवर्सिटी के कई स्टूडेंट्स बॉलीवुड सितारों के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।
#India’s 🇮🇳 soft-power #Bollywood has already conquered #Pakistan 🇵🇰. 😀
— Zahack Tanvir – ضحاك تنوير (@zahacktanvir) February 23, 2023
Lahore University of Management Sciences (LUMS) celebrated Bollywood day with the iconic lines from the industry. pic.twitter.com/GPkzEPCo46
इस वीडियो में यूनिवर्सिटी के कई स्टूडेंट बॉलीवुड के अलग अलग अवतार में दिखाई दिए। वीडियो की शुरुआत होती है फिल्म ‘हेरा फेरी’ के सबसे फेमस कैरेक्टर बाबू भैया से, फिर एक स्टूडेंट शाहरुख खान की फिल्म देवदास के देव बाबू के किरदार में नजर आ रहा है तो एक स्टूडेंट सलमान खान की फिल्म दबंग के लुक में है। कोई ‘मैं हूं ना’ की सुष्मिता सेन तो कोई ‘लगान’ का आमिर खान के किरदार में दिखाई दिया। वहीं, एक लड़की ने आलिया भट्ट की बखूबी नकल उतारी। वह आलिया की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के उनके कैरेक्टर शनाया सिंघानिया के रोल में नजर आईं।