Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Breaking News: Boiler Explodes In Cold Storage of Former BSP Mla In Meerut 

Breaking News Boiler Explodes In Cold Storage of Former BSP Mla In Meerut 

यूपी के मरेठ में पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोरेज में बायलर फटा, 50-60 मजूदर दबे

Breaking News: Boiler Explodes In Cold Storage Of Former Bsp Mla In Meerut 
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

मेरठ जनपद के दौराला में बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर के कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार को बायलर फटने की बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना से से मकान की छत फट गई है।
बताया जा रहा है कि लेंटर गिरने से यहाँ काम कर रहे लगभग 50 से 60 मजदूर दब गए हैं। इसके अलावा दो मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही जिले के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मौके पर दर्जनों एंबुलेंस मौके पर पहुंच हई हैं। इसके अलावा फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पहुंच चुकी हैं। साथ हीं एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है।
वहीं जिलेभर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। और घायलों को नजदीकी अस्पताल तक ले जाने के लिए कॉरिडोर बनाने का काम कर रही है।

Relates News