Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

Pawan Khera Arrest : पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, अब पुलिस नहीं कर पाएगी अरेस्ट, कांग्रेसी नेता की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में गरमाई रही सियासत

Pawan Khera walks out of jail after SC relief, calls arrest by Assam police 'illegal'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी मामले में दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से पुलिस ने पवन खेड़ा को किया था गिरफ्तार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर तत्काल दिलाई अंतरिम जमानत। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया।खेड़ा के खिलाफ असम में एक जगह और उत्तर प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी में केस दर्ज किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने खेड़ा को राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज तीनों एफआईआर को एक जगह क्लब करने का आदेश दिया गया है।

Pawan Khera Arrest
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आज राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सुबह करीब 11:30 बजे कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत समेत तमाम कांग्रेसी नेता 24 से 26 फरवरी के बीच रायपुर में होने वाले कांग्रेस महाधिवेशन में जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो विमान में सवार हुए थे। उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने इंडिगो विमान में बैठे पवन खेड़ा को पूछताछ के लिए नीचे उतार लिया। जिसके बाद से ही कांग्रेस के सभी नेता एयरपोर्ट पर उतर आए और हंगामा करना शुरू कर दिया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही देशभर के कांग्रेसी नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई। उसके बाद असम पुलिस पवन खेड़ा को गिरफ्तार करके पुलिस वैन में ले गई। उनके साथ रणदीप सिंह सुरजेवाला भी थे। आनन-फानन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पवन खेड़ा को जमानत दिलाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। ‌ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी मामले में गिरफ्तार कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने 3 बजे सुनवाई करने को कहा। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने करीब 30 मिनट की सुनवाई के बाद खेड़ा को मंगलवार तक अंतरिम जमानत दे दी। यानी खेड़ा को नियमित जमानत के लिए अर्जी लगाने तक पुलिस उन्हें अरेस्ट नहीं कर पाएगी।

खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से एक राहत और मिली है। इसमें उनके खिलाफ दर्ज तीनों एफआईआर को एक जगह क्लब करने का आदेश दिया गया है। खेड़ा के खिलाफ असम में एक जगह और उत्तर प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी में केस दर्ज किया गया था। हालांकि, आज की गिरफ्तारी असम पुलिस ने अपने यहां दर्ज केस के आधार पर की थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा गुरुवार की सुबह रायपुर जाने के लिए 11:30 की फ्लाइट में बैठ गए थे। अचानक उनके पास कुछ अफसर आएं और उनसे अपना सामान चेक कराने के लिए फ्लाइट से नीचे उतरने को कहा। खेड़ा नीचे आए तो उन्हें असम पुलिस के अरेस्ट वारंट की जानकारी दी गई और कहा गया कि वे रायपुर नहीं जा सकते। इसके बाद फ्लाइट में मौजूद कांग्रेस के बाकी नेता भी नीचे उतर आए और प्लेन के सामने ही धरने पर बैठ गए। करीब दो घंटे तक पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद करीब पौने दो बजे पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

Relates News