अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में भूकंप के लगे तेज झटके, चीन में भी हुआ असर, 6.8 रही तीव्रता

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का असर चीन से सटे इलाकों तक हुआ है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, तजाकिस्तान में सुबह 6:07 बजे 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र फैजाबाद से 265 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। इसका केंद्र अफगान-चीन बॉर्डर पर गोर्नो-बदख्शां प्रांत में था। चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र ने उइगर स्वायत्त क्षेत्र में भूकंप की पुष्टि की तो यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने ताजिकिस्तान में आए इन झटकों की जानकारी दी। इतनी अधिक तीव्रता के भूकंप से अभी वहां की स्थिति के बारे में हमें अधिक जानकारी का इंतजार है। यूएसजीएस के अनुमान के मुताबिक ताजिकिस्तान में जहां भूकंप आया है वह इलाका विशाल पामीर पर्वत चोटियों से घिरा है। ऐसे में वहां भूस्खलन भी हो सकता है लेकिन इससे जान-माल का नुकसान नहीं होना चाहिए क्योंकि इस इलाके में आबादी बहुत कम से नहीं के बराबर है। हालांकि अभी तक चीन की स्थिति के बारे में कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिल सकी है।