
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 2 दिन बाद आयोजित होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को आने जाने के लिए रोडवेज बसों में किराया नहीं देना होगा। पीसीएस मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परिवहन निगम की बसों में परीक्षा के दिन अभ्यर्थी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि उत्तराखंड में जो पीसीएस की परीक्षाएं शुरू हो रही है उन्हें लेकर सरकार ने ये फैसला लिया है कि उत्तराखंड परिवहन की बसों में ऐसे अभ्यार्थियों को कोई किराया नहीं लिया जाएगा । इन परीक्षार्थियों के लिए सरकारी बसों में निशुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई है। ये अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए निशुल्क उत्तराखंड परिवहन की बसों में सफर कर पाएंगे। परिवहन सचिव अरविंद ह्यांकी ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए। सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 23 से 26 फरवरी तक परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को मुफ्त यात्रा सुविधा मिलेगी। परिवहन निगम के एमडी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड के आधार पर मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। परीक्षार्थी के गृह स्थान से परीक्षा केंद्र तक की यात्रा सुविधा फ्री रहेगी। सरकार की ओर से इस खर्च का वहन किया जाएगा। लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा आगामी 23 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक होने वाली है। इससे पहले ये परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली थी।