Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा को लेकर शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, इस बार भी लागू होगी टोकन व्यवस्था

Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा को लेकर शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, इस बार भी लागू होगी टोकन व्यवस्था
Char Dham yatra registrations begin
Char Dham yatra registrations begin
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड में इस साल चार धाम यात्रा को लेकर मंगलवार यानी आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस साल चार धाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होगी। ‌ इसी को लेकर आज धामी सरकार ने बैठक आयोजित की। इस बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को चार धाम यात्रा को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल, केदारनाथ के 25 व बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। प्रथम चरण में केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के लिए पंजीकरण किए जाएंगे। दोनों धामों के लिए प्रतिदिन 55 से 60 प्रतिशत पंजीकरण होंगे। प्रथम चरण में केदारनाथ व बदरीनाथ के लिए प्रतिदिन क्रमश: नौ हजार व 10000 पंजीकरण किए जाएंगे। पहले दिन 9 हजार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वहीं, इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को दर्शन करने के लिए घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार पहले ही दिन से टोकन सिस्टम लागू किया जा रहा है। टोकन सिस्टम लागू होने से कम समय में अधिक यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन कराए जाएंगे। रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं। यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उन्होंने कहा केदारनाथ धाम में टोकन व्यवस्था लागू की जा रही है। टोकन व्यवस्था होने से यात्रियों को दर्शन करने में सहूलियत मिलेगी।

वेबसाइट:- registrationandtouristcare.uk.gov.in
वाट्सएप नंबर 91-8394833833 (Yatra टाइप करें)
टोल फ्री नंबर 0135-1364

एप touristcareuttrakhand रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। चार धाम यात्रा ड्यूटी में तैनात पर्यटन पुलिस को इस बार विभिन्न राज्यों की भाषाओं का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि दक्षिण भारत क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को भाषायी आधार पर समस्या का सामना न करना पड़े।पिछले साल चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड यात्री आए थे। ऐसे में इस बार भी चारधाम यात्रा पर रिकॉर्ड यात्रियों के आने की उम्मीद है।

Relates News