
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद जिले में तेज रफ्तार की कहर से आम आवाम काफी त्रस्त है। शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र लापरवाह ऑटो चालक की तेज रफ्तार से आये दिन ही किसी न किसी को अपना शिकार बनाते हैं। शहर में प्रायः ही कम उम्र के चालक आपको ऑटो को मनमानी ढंग से चलाते दिखाई पड़ते है, जिन्हें न कोई नियम कानून की पड़ी है ना ही पुलिस प्रशासन का डर।




इसी कड़ी में आज म॑गलवार को शाम करीब 4 बजे पटना-गया मुख्य मार्ग पर जहानाबाद में स्थित शिया बाबु के पेट्रोल पंप के समीप सड़क पार करने के क्रम में एक युवक तेज रफ्तार से जा रही ऑटो की चपेट में आ गया। युवक बुरी तरह घायल बताया जा रहा है। जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलावस्था में जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्रार्थमिक उपचार के उपरांत युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया।
घटना के बाद ऑटो चालक अपने ऑटो के साथ फरार होने में सफल हो गया है।
बताया जाता है कि घायल युवक ग्राम एरकी निवासी मो शाहीद है। फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। घायल युवक भी गाड़ी ड्राइवर बताया जाता है।