Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

स्वतंत्रता सेनानी स्व नारायण सिंह के स्मृति में जहानाबाद क्रिकेट लीग का हुआ आगाज, ओपनिंग मैच में जहानाबाद किंग्स ने घोसी टाइगर्स को हराया

JCL started in the memory of late freedom fighter Narayan Singh, Jehanabad Kings defeated Ghosi Tigers in the opening match
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद, 19 फरवरी 2023: शहर के एरोड्राम क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित जगतारन नारायण ट्रस्ट के बैनर तले स्व नारायण सिंह के स्मृति में जे सी एल क्रिकेट लीग और लीगल अवेयरनेस कैम्प का भव्य उद्घाटन जिला अपर एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार एवं डीडीसी परितोष कुमार ने फीता काटकर कर किया।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद न्यायाधीश अजय कुमार ने कहा कि जिले में पहली बार आयोजित हो रहे इस रोमांचकारी प्रतियोगिता में शिरकत करना बहुत सुखद पल है और खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म भी साबित होगा। डीडीसी परितोष कुमार ने कहा कि जहानाबाद जिले के खिलाड़ियों में ऊपर जाने की काफी सम्भावनायें हैं।इस प्रतियोगिता से प्लेयर को काफी बल मिलेगा।

जहानाबाद किंग्स ने घोसी टाईगर्स को दी शिकस्त:

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जहानाबाद किंग्स बनाम घोसी टाइगर्स के बीच टॉस से शुरू हुआ जिसमें टॉस घोसी टाइगर्स टीम के कप्तान निशांत सिंह धोनी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जहानाबाद किंग्स के बल्लेबाज अमित कोहली ने 31 अमृत कुमार 28 शान अली 25 जबकि आरके भारती ने बहुमूल्य 17 रनों के सहयोग से निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 152 रन बनाए। घोसी टाइगर्स टीम की ओर से फैजान, निशांत और सचिन ने दो-दो विकेट जबकि विष्णु शंकर और नरेंद्र ने अपने टीम के लिए एक-एक विकेट लिए। घोसी टाइगर्स की टीम 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में मात्र 96 रनों पर ऑल ऑउट हो गई। टीम की ओर से सर्वाधिक स्कोर 39 रन नरेंद्र ने बनाया जबकि शुभम शर्मा ने 18 और शान्तनु शर्मा ने भी 18 रनों का योगदान दिया। जहानाबाद किंग्स टीम की ओर से गेंदबाजी में अमित कोहली ने तीन संतोष और शान अली ने दो-दो जबकि सुजीत और अंकित ने एक-एक विकेट झटके। मैच में ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए जहानाबाद किंग्स टीम के अमित कोहली को नगद एक हजार रुपये और ट्रॉफी देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

वाणावर वॉरियर्स ने रतनी रॉयल्स को हराया:

दूसरे मैच वाणावर वॉरियर्स और रतनी रॉयल्स का उद्घाटन नगर थाना अध्यक्ष निखिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वाणावर वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जिसमें टीम की ओर से राहुल राज ने 46 अनुराग ने 39 राहुल रंजन ने 33 जबकि अंकुर ने 15 रनों का योगदान दिया।रतनी रॉयल्स टीम की ओर से गेंदबाजी में रिसभ और सुनील ने दो-दो जबकि अमन और ताशा खालिद ने एक-एक विकेट लिए। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रतनी रॉयल्स टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकीं और 26 रन से मैच गंवाई। रतनी रॉयल्स टीम की ओर से रणधीर वर्मा 32 विराट और किशन ने 23 रन बनाए।वाणावर वॉरियर्स टीम की ओर से गेंदबाजी में अमन गुप्ता ने तीन जबकि कप्तान मनजीत शर्मा ने 2 और रवी रंजन ने एक विकेट लिए। इस रोमांचकारी मैच में वाणावर वॉरियर्स टीम के खिलाड़ी राहुल राज को दिया गया।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के साथ जदयू के युवा नेता निरंजन केशव प्रिंस, लोजपा नेत्री इंदु कश्यप, जिला राजद प्रवक्ता शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव, दंत चिकित्सक डॉ रोहित राज, व्यवसायी रफीक मल्लिक, वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, मनोज खाटेकर, जिला आइकन अजित कुमार, मुकेश कुमार, आलोक रंजन, चेयरमैन पप्पू यादव मौजूद थे। मैच में अंपायर की भूमिका मो शहजाद और रूमान ने जबकि स्कोरर अफरोज आलम और कमेन्टेटर फ़ैजी सर एवं नदीम मल्लिक ने निभाई। उक्त आशय की जानकारी आयोजन समिति के संयोजक डॉ रोहित राज और डीके पॉल ने दी।

Relates News