Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Bomb scare on Deoghar-bound Indigo flight – इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना पर लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Bomb scare on Deoghar-bound Indigo flight
Bomb scare on Deoghar-bound Indigo flight
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिल्ली से देवघर जा रहे इंडिगो की फ्लाइट में आज दोपहर बम की सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। प्रशासन के मुताबिक सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को टेकऑफ के लिए मंजूरी दे दी गई। जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर विमान को लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतारा गया है मामले की जांच की जा रही है।आनन-फानन में फ्लाइट की लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयरपोर्ट पर विमान के उतरते ही डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। प्लेन से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इंडिगो एयलाइंस की ओर जारी बयान में कहा गया कि दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी के बाद लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया। सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को टेकऑफ के लिए मंजूरी दे दी गई। विमान को आइसोलेसन बे में ले जाया गया और मामले की जांच की गई, लेकिन वहां ऐसा कुछ निकला नहीं जिसके बाद वहां मौजूद कर्मियों ने राहत की सांस ली, विमान को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

Relates News