Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

जहानाबाद सांसद ने नगर वासियों को दिया बड़ा तोहफा, शहर के NH-110 अंडर पास के ऊपर बनेगा एलिवेटेड ट्राई जंक्शन

Elevated Tri-Junction will be constructed above the NH-110 Underpass in Jehanabad
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

शहर के एन एच 110 अंडर पास के ऊपर बनेगा एलिवेटेड ट्राई जंक्शन

जहानाबाद के सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने जहानाबाद वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। जिले में सा॑सद के पहल पर शहर के एन एच 110 अंडर पास के ऊपर एलिवेटेड ट्राई जंक्शन बनने वाला है। इसके लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नेकेंद्रीय मंत्री गडकरी ने भी मंजूरी दे दी है।

बता दें कि बीते 9 फरवरी को जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने नितिन गडकरी से मुलाकात की थी इस दौरान उन्होंने जहानाबाद एन एच 110 अंडरपास के ऊपर एलिवेटेड ट्राई जंक्शन निर्माण करवाने का आग्रह किया था, जिसके बाद गडकरी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को एलिवेटेड ट्राई जंक्शन निर्माण के लिए समुचित कदम उठाने का आदेश दिया है।

Central Minister orders the construction of tri junction over NH-110 underpass
Relates News