Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

गढ़वाली फिल्म ‘यु कनु रिश्ता’ का टीजर सीएम धामी ने किया लॉन्च, फिल्म की कहानी पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर आधारित है

Chief Minister Dhami launched the teaser of the film ‘Yu Kanu Rista’ based on the novel by Dr. Ramesh Pokhriyal
Chief Minister Dhami launched the teaser of the film ‘Yu Kanu Rista’ based on the novel by  Dr. Ramesh Pokhriyal
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित अपने आवास पर 17 फरवरी को रिलीज होने वाली गढ़वाली फिल्म “यु कनु रिश्ता” का टीजर लॉन्च किया। इस मौके पर फिल्म के कलाकार भी उपस्थित थे। बता दें कि फिल्म यु कनु रिश्ता उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रहे डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास ‘छूट गया पड़ाव’ पर बनी है। बता दें कि साल 2018 में गढ़वाली फिल्म मेजर निराला डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर आधारित थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरी फिल्म के टीम को बधाई दी। फिल्म के निर्माता अंकित लक्की कंडियाल ने कहा कि डॉ. निशंक जी के उपन्यास ‘छूट गया पड़ाव’ पर बनी यह फिल्म एक शिक्षिका द्वारा अपनी एक असाध्य रोग से पीड़ित छात्रा के इलाज के लिए संघर्ष और सीमा पर शहीद हुए एक परिवार की कथा पर आधारित है, जो नारी सशक्तिकरण और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ उत्तराखण्ड की महान सैन्य परम्परा को दर्शाती हुई एक मार्मिक फिल्म है। सीएम धामी ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर पर देते हुए बताया कि आज कैम्प कार्यालय में 17 फरवरी को रिलीज होने वाली गढ़वाली फिल्म “यु कनु रिश्ता” का टीजर लॉन्च किया। निश्चित तौर पर यह फिल्म देवभूमि की धरोहर सभ्यता एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। फिल्म की सफलता हेतु सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं।

Relates News