Sun, December 3, 2023

DW Samachar logo

पुलिस प्रशासन की लापरवाही से मां-बेटी की झोपड़ी में जिंदा जलकर मौत, एसडीएम, दरोगा, लेखपाल समेत कई पर केस दर्ज

सपा-कांग्रेस ने यूपी सरकार पर बोला हमला

Mother, teen daughter burnt alive during eviction drive in Kanpur; several booked
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक हृदय विदारक घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस प्रशासन की लापरवाही की वजह से एक मां बेटी की आग में जलकर मौत हो गई। ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई। झोपड़ी को जलता देख मां-बेटी झोपड़ी में घुस गई। जिसमें मां बेटी की मौत हो गई है। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा थाना प्रभारी झुलस गए। बता दें कि घटना जिले के रूरा थाना इलाके के मड़ौली गांव की है। गांव में अवैध अतिक्रमण हटाने गए तहसील प्रशासन की कृष्ण गोपाल दीक्षित के परिजनों से नोकझोंक हो गई। झोपड़ी में जब कृष्ण गोपाल की पत्नी और बेटी उसके अंदर थीं, तभी प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। और जैसे ही बुलडोजर झोपड़ी को तहस-नहस करने लगा, वैसे ही वहां अचानक आग भड़क उठी। आग ने विकराल रूप ले लिया। इसमें कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला दीक्षित और उनकी 23 साल की बेटी नेहा दीक्षित की जिंदा जलकर मौत हो गई। धधकती आग को बुझाने में कृष्ण गोपाल बुरी तरह से झुलस गए ।

मां-बेटी की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया ,जिसके बाद प्रदेश सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला मृतक परिवार से मिलने के लिए पहुंची। सपा, कांग्रेस से लेकर सभी विपक्षी दल इस घटना के बाद सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा कि- कानपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन के सामने ही मां-बेटी ने आग लगाकर जान दे दी और पुलिस तमाशा देखती रही। अतिक्रमण हटाने व बुलडोजर के जोश में प्रशासन आखिर अपना होश क्यों खो रहा है। क्या ‘महिला सशक्तिकरण’ व ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की बात केवल कागजी नीति है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट कर एक वीडियो जारी किया है।

कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, कानपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम के सामने ही मां-बेटी ने आग लगाकर जान दे दी और पुलिस तमाशबीन बनी रही। अतिक्रमण हटाने का यह कौन-सा तरीका है कि लोग दुनिया से ही हट जाएं? बाबा! अपनी बुलडोजर नीति को अब भी सम्भालिए या इस खूबसूरत धरती को श्मसान बना कर ही मानेंगे? इस घटना के बाद एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद और रूरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम व लेखपाल अशोक सिंह के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इन लोगों को इस पूरी घटना का दोषी बताया जा रहा है। इन लोगों पर आरोप है कि कृष्ण गोपाल दीक्षित के परिवार को इन लोगों ने झोपड़ी में जबरन कैद किया और इसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद मंडोली गांव में पुलिस और प्रशासन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद कानपुर रेंज के आईजी, एडीजी और कमिश्नर मौके पर पहुंचे। परिवार वालों का आरोप है कि कानपुर देहात और नगर के अधिकारियों ने इस गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। कृष्ण कुमार दीक्षित का कहना है कि वह यहां काफी लंबे समय से रह रहे थे। परिवार के रिश्तेदारों ने पुलिस के साथ मिलकर हमारे खिलाफ यह अभियान किया है। इन लोगों ने अधिकारियों के साथ मिलकर झोपड़ी में आग लगवा दी, जिसमे मेरी पत्नी और बेटी की मौत हो गई।कानपुर देहात पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । इस घटना में जिन अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, रूरा एसओ दिनेश कुमार गौतम, लेखपाल अशोक सिंह, जेसीबी ड्राइवर दीपक, मड़ौली गांव के निवासी अशोक, अनिल, निर्मल और विशाल हैं। 12 अज्ञात लोगों, तीन लेखपाल और 12 से 15 महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

Relates News