
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भावविह्वल दिखे जरूरमंद, न्यायधीशों की संवेदनशीलता का जताया आभार, सराह रहे लोग
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष 2023 का प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को हुआ। लोक अदालत में एक ओर जहां न्यायिक मामलों का निपटारा कर न्याय दिलाया गया वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक अदालत में आये लोगों के लिये चिकित्सा शिविर लगाने के साथ साथ भोजन, वस्त्र, चप्पल का वितरण भी किया गया। लोक अदालत में आये लोगों के बीच जरूरतमंद लोगों की पहचान कर जरूरत की वस्तुओं को उपलब्ध कराने का यह कार्य लोगों के दिलों को छू गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार ने बताया किजिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर आयोजित लोक अदालत में दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों और जरूरतमंदों के लिये भोजन वितरण किया गया।




सामाजिक संस्था रोटी बैंक के माध्यम से उपलब्ध उत्तम गुणवत्ता की भोजन सामग्री को दुर दराज के इलाके से लोक अदालत में लोगों के बीच किया गया। न्याय के लिए ग्रामीण क्षेत्र से आये एक बुजुर्ग बताते हैं कि पहले कई बार भूखे प्यासे अपने घर वापस लौटते थे, पर इस बार परिसर में ही भोजन उपलब्ध कराया गया जिससे उन जैसे गरीबों को बहुत राहत मिली। वहीं वैसे लोग जिनके पांव खाली नजर आए, उन्हें नये चप्पल पहनाये गये। जरूरतमंद लोगों को नई साड़ी, चादर, मच्छरदानी उपलब्ध कराए गये। करीब 1000 भोजन के पैकेट, 100 चादर, 100 साड़ी, 100 जोड़ी चप्पलें, 100 मच्छरदानी का वितरण किया गया। वितरण कार्य मे सहयोग करने वालों में रोटी बैंक के आशीष कुमार, नवीन शंकर, देवांशु दीपक, आशुतोष कुमार, रजनीश कुमार बिकु, अनिल कुमार सिंह, डॉ रघुवंश मिश्र, चन्द्रकेतु, नीरज कुमार, निशांत कुमार, प्रमोद कुमार सिन्हा सहित दर्जनों सदस्य शामिल थे।