Fri, December 8, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

68वीं बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 के सफल बनाने के लिए की गई बैठक

Meeting were held to conduct the 68th BPSC Preliminary Examination 2023 successfully 
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद अपर समाहतर्ता सुधा गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में 68वीं बिहार लोक सेवा आयोग (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 के सफल आयोजन हेतु 14 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक कर आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करने संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग, पटना से प्राप्त निर्देशिका के आलोक में केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के सफल संचालन हेतु निदेशित किया गया।

Preparations review meeting called before 68th BPSC Preliminary Examination 2023


बैठक में सभी केन्द्राधीक्षकों को निदेश दिया गया कि अपने-अपने परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने ढाई घंटे पूर्व यथा- पूर्वाह्न 09ः30 बजे से प्रवेश की अनुमति सघन फ्रिस्किंग के पश्चात अपराह्न 11ः00 बजे मुख्य द्वार बन्द कर दिया जाएगा। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रौशन आरा ने बताया कि 68वीं बिहार लोक सेवा आयोग (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 दिनांक 12 फरवरी, 2023 (दिन रविवार) को एक पाली में मध्याह्न 12ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक जहानाबाद जिले में कुल 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जा रहा है। केन्द्राधीक्षक ध्यान रखेंगे कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटुथ, वाई-फाई, गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, हाथ घड़ी, व्हाईटनर, इरेजर जैसी सामग्री नहीं ले जाऐंगे। अपने -अपने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न करायेंगे।

साथ हीं कदाचार करते हुए पाये जाने की स्थिति में वर्तमान परीक्षा सहित आगामी पाँच वर्षो के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से संचित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जहानाबाद जिले में कुल 14 परीक्षा केन्द्र बनायें गये है, जिसमें 8000 (आठ हजार) परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय के अंतर्गत सरकारी/सी.बी.एस.ई. के द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बनाया गया है। उक्त बैठक में अपर समाहत्र्ता के साथ-साथ अनुमंडल पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रौशन आरा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सभी केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।

Relates News