
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणा-पत्र, नड्डा बोले- BJP की प्रतिबद्धताओं को समझते हैं लोग
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अगरतला में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उनके साथ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी मौजूद रहें। घोषणा पत्र जारी करने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गोमती में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर दर्शन करने पहुंचे और पूजा अर्चना की।
घोषणा पत्र जारी करने के दौरान BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संकल्प पत्र की चर्चा के साथ ही मैं इसके महत्व की भी चर्चा करता हूं। दूसरी पार्टी घोषणा पत्र लाती है तो उसे उनकी पार्टी के लोग ही महत्व नहीं देते लेकिन BJP कोई प्रतिबद्धता देती है तो उसे लोग समझते हैं,देश के लोग इंतजार करते हैं कि BJP का संकल्प पत्र क्या होगा।
बता दें कि कि आने वाले कुछ दिनों में त्रिपुरा में चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है।