Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

देहरादून में युवकों का गुस्सा-आक्रोश, सड़कों पर पथराव और अराजकता का माहौल, पुलिस की बरसती लाठियां, अशांत होती देवभूमि

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देहरादून में कई दिनों से युवक परीक्षा में धांधली को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार की रात पुलिस ने धरना दे रहे कुछ युवकों को उठा लिया था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इन युवकों के साथ मारपीट भी की थी। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेशभर के बेरोजगार और छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर धरना दे रहे थे । लेकिन पुलिस ने देहरादून में बुधवार की रात और फिर गुरुवार को युवाओं के साथ पुलिस लाठी चार्ज से पूरे प्रदेश में आक्रोश है।

बता दें कि यूकेएसएसएससपी पेपर लीक और भर्ती घोटाला को लेकर गुरुवार को देहरादून के घंटाघर में बेरोजगारों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने छात्रों को भगाने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि सीएम धामी दो दिन दौरे के बाद खटीमा से गुरुवार दोपहर लौटे थे। उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है। बीते दिन बेरोजगार युवा का उग्र रूप देखने को मिला था।‌ बेरोजगार युवाओं की ओर से पत्थरबाजी की गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से भी कड़ा रुख अख्तियार करते हुए लाठियां भांजी गई।

अपनी मांगों में बेरोजगार संघ ने परीक्षाओं में हो रही धांधलियों की सीबीआई जांच सहित कई अन्य मांगे भी सरकार के सामने रखी। इस मुलाकात के बाद राधा रतूड़ी ने कहा कि बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों से उनकी मुलाकात हुई है। जिसमें बेरोजगार संघ की तरफ से कई मांगें रखी गई है। राधा रतूड़ी ने इन सभी मांगों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रस्तावित करने की बात कही। वहीं, छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। छात्र और युवकों के प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे। ‌ हालांकि हरीश रावत की प्रदर्शन के दौरान कुछ तबीयत भी खराब हो गई थी। इसके बाद पुलिसकर्मी हरीश रावत को अस्पताल ले गए। राजधानी में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।

शुक्रवार को भी राजधानी देहरादून में युवाओं का विरोध भी जारी रहा। हालांकि बेरोजगार संघ का बंद का आह्वान किया था। हालांकि बंद का असर कोई खास दिखाई नहीं दिया। आज हजारों युवा कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। शहीद स्मारक पर पहले से ही मौजूद राज्य आंदोलनकारियों ने भी युवाओं का समर्थन किया। हालांकि पुलिस शहीद स्मारक को खाली कराने की कोशिश करती रही। जिसके चलते पुलिस और राज्य आंदोलनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। उत्तराखंड में उग्र हुए बेरोजगार शिक्षित युवाओं के आंदोलन पर अब सरकार भी सकते में है। विपक्ष इस पूरे मूवमेंट को भुनाने में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार और भाजपा संगठन द्वारा लगातार इस मामले को मैनेज करने की कोशिश की जा रही है।शासन-प्रशासन की कोशिशों के बाद बेरोजगार संघ के एक डेलिगेशन ने पहले जिलाधिकारी सोनिका से मुलाकात की। जिलाधिकारी सोनिका के माध्यम से इस डेलिगेशन की मुलाकात अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से करवाई गई। जिसमें बेरोजगार संघ के कुछ पदाधिकारी और उत्तराखंड शासन की तरफ से एसीएस राधा रतूड़ी ने मध्यस्था की।

कांग्रेस ने बेरोजगार युवकों के आंदोलन का किया समर्थन, सीएम धामी ने विपक्ष पर लगाए आरोप–

कांग्रेस ने सप्ताह भर पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया जाएगा। करन माहरा ने कहा शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उपनेता प्रतिपक्ष कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके बाद हर दिन पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। जिनके नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय का घेराव करते हुए बेरोजगार युवाओं के साथ पुलिस कार्रवाई का विरोध किया जाएगा।‌‌ अब यह पूरा मामला राजनीतिक रंग लेता हुआ नजर आ रहा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग की है। राजधानी देहरादून के घंटाघर में कल हुए पूरे घटनाक्रम पर जहां एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा है।

सीएम धामी ने कहा कुछ राजनीतिक पार्टियां जो उत्तराखंड ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जमीन खो चुकी हैं उन्होंने बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन का रुख बदलने का काम किया है। गौरतलब है कि लाठीचार्ज के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। अब इस अध्यादेश को राज्यपाल के पास भेजा गया है। फिलहाल शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में पीएसी और पुलिस बल तैनात है। उधर युवा भी स्मारक पर बैठकर अपने विरोध को आगे बढ़ा रहे हैं। एसएसपी देहरादून सहित डीएम और एसपी सिटी भी बेरोजगार युवकों के प्रदर्शन को लेकर मुस्तैद बने हुए हैं। बेरोजगारों युवकों का यह प्रदर्शन आने वाले दिनों में खत्म हो जाएगा लेकिन राजधानी देहरादून में हिंसक, प्रदर्शन देवभूमि की छवि पर गहरा जख्म दे गया, जिसे भरने में लंबा समय लगेगा।

Relates News