Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर उग्र हुए हजारों युवक सड़क पर उतरे, देहरादून में किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

Thousands of youths in Dehradun came on the road to protested against irregularities in Exams, police lathicharged
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड में लगातार हो रही भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर आज हजारों युवाओं का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। राजधानी देहरादून हृदय स्थल घंटाघर और गांधी पार्क के पास युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और दुकानों में तोड़फोड़ की। ‌युवाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां बरसाई। वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद भगदड़ मच गई। घंटाघर के आसपास कई दुकानदार अपनी अपनी दुकानें भी बंद कर गए। ‌

बता दें कि पिछले कई दिनों से बेरोजगार युवा भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की जांच की मांग को लेकर राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ‌प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने कहा कि नकलरोधी कानून आने के बाद ही कोई भी भर्ती परीक्षा कराई जाए। राजधानी देहरादून में आंदोलन कर रहे युवकों को बुधवार रात पुलिस ने उठा लिया था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बेरोजगार युवकों ने गुरुवार को सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिससे शहर में जाम लग गया। इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। ऐसे में पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा।

वहीं, आंदोलनरत बेरोजगारों के समर्थन में जैसे ही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा मौके पर पहुंचे, तभी बेरोजगारों ने प्रीतम सिंह गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए। प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देखते हुए चकराता विधायक प्रीतम सिंह को वापस जाना पड़ा।‌ वहीं इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। किसी भी भर्ती घोटाले कू दबाया या छुपाया नहीं जाएगा। जितने भी मामले सामने आए हैं, उनकी जांच कराई जा रही है और दोषियों को जेल भेजा जा रहा है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से राज्य में धांधली की वजह से तमाम परीक्षाएं निरस्त हुई हैं। जिसमें पुलिस, पटवारी, वन क्षेत्राधिकारी, लोअर पीसीएस आदि परीक्षाएं शामिल हैं।

Relates News