Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

जहानाबाद के कन्या उच्च विद्यालय बस॑तपुर ‘ऑक्सीजन मैन’ द्वारा में लगाया गया सेनेटरी पैड वे॑डिग मशीन

Sanitary Napkin Vending Machine installed at Girls High School Basantpur, Jehanabad
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद सदर प्रखंड के बसंतपुर कन्या उच्च विद्यालय में बालिकाओं के हित में ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय के द्वारा सेनेटरी पैड वेण्डिंग मशीन लगाया गया। यह मशीन गौरव राय के द्वारा अपने पैसों से लगवाया गया हैं।

Oxygen Man Gaurav Rai showing everyone how to use Sanitary Vending Machine in Govt Girl School Jehanabad

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार, टीचर योगेन्द्र शर्मा, पिंकी कुमारी , बिमला कुमारी, सेवानिवृत्त शिक्षक रामजी प्रशाद, विद्यालय की छात्राएँ, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और गणमान लोग उपस्थित थे।

गौरव राय ने इस मशीन को पूर्व महाधिवक्ता बिहार सरकार राम बालक महतो की याद में समर्पित किया। राय 95 बार अपना रक्त दान कर चुके हैं और अभी तक अपने स्तर से ज़रूरतमंदों को 141 साईकिल और 34 सिलाई मशीन दे चुके है। गौरव राय बिना किसी संस्था के अपने,अपने परिवार और अपने दोस्तों के सहयोग से ये कार्य करा रहे है।

Sanitary Napkin Vending Machine installed at Girls High School Basantpur, Jehanabad

उन्होंने गंदे कपड़े से होने वाली रोगों पर छात्राओं के समक्ष अपने बात रखा और बताया की कैसे गंदे कपड़ों के कारण बच्चियों को बीमारी से जूझना पड़ता है। इस मशीन में छात्राएँ पाँच का सिक्का डाल कर अपने माहवारी काल में अपने लिये एक पैड ले सकेंगी, उनको कही जाना नहीं होगा। विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने इस प्रयास की सराहाना की।

Relates News