Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Microblogging site Twitter down in many countries, users are facing problems in tweeting, company expressed regret

Elon Musk's Twitter lays off employees across the company

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर कई देशों में डाउन, यूजर्स को ट्वीट करने में आ रही दिक्कतें, कंपनी ने जताया खेद

Microblogging site Twitter down in many countries, users are facing problems in tweeting, company expressed regret
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दुनिया के कई देशों में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर डाउन हो गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात से ही ट्विटर यूजर्स को ट्वीट पोस्ट करने में दिक्कतें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ट्विटर यूजर्स को ट्वीट करने, मैसेज करने, प्लेटफॉर्म पर नए अकाउंट्स को फॉलो करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दुनिया भर के कई देशों में ट्विटर डाउन हो गया है। ट्विटर सपोर्ट ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट कर कहा, “हो सकता है कि ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के मुताबिक काम न कर रहा हो। परेशानी के लिए खेद है। हम जागरूक हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।” उनकी तरफ से यह बयान तब आया जब हजारों यूजर्स ने ट्वीट कर उनको सर्विस एक्सेस नहीं कर पाने की सूचना दी। कई यूजर्स ने बताया कि उनको ट्वीट करने के बाद ये मैसेज रिसीव हो रहा है कि आपकी ट्वीट करने की सीमा खत्म हो चुकी है। एक यूजर ने बताया कि आप ट्वीट करने की सीमा क्रॉस कर चुके हैं। इस मैसेज के अलावा यूजर्स ने ट्विटर को बताया कि यूजर्स ने डायरेक्ट मैसेज, दूसरे अकाउंट को फॉलो करने और कम समय में अपना कंटेंट पोस्ट करने में परेशानी का सामना किया है।

Relates News