Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

जहानाबाद : एस.एस.कॉलेज के सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को सम्मान पूर्वक विदाई

Recently retired employees of S S College Jehanabad were felicitated at Rajkumari Auditorium
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद के स्वामी सहजानंद कॉलेज के हाल में ही सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को आज राजकुमारी सभागार में हुए समारोह में सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त रसायन शास्त्र विभाग के प्रयोग प्रदर्शक मोती लाल, आदेशपाल सुब्बा लाल एवं भौतिकी विभाग के भंडारपाल कृष्ण मोहन राय को प्राचार्य डॉ० सुधीर कुमार मिश्र के द्वारा पुष्पगुच्छ ,अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ० मिश्र ने कहा कि सेवानिवृत्ति हमारे जीवन का महज़ एक पड़ाव है। हमारा जीवन उसके आगे भी बदस्तूर जारी रहता है। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ईमानदारी, कर्तव्य परायणता एवं समयबद्धता जैसे बहुमूल्य गुणों को सराहते हुए उनके स्वस्थ ,सुखद ,सरस व जीवंतता भरे भावी जीवन की कामना की।

Recently retired employees of S S College Jehanabad were felicitated at Rajkumari Auditorium

मौके पर उपस्थित महाविद्यालय परिवार के अन्य शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों ने भी इन कर्मियों के साथ जुड़े अपने अनमोल संस्मरणों को साझा किया। भावुकता भरे वातावरण में हुए अपने सम्मान से अभिभूत सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपना – अपना आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में प्रो०( डॉ०) कृष्णानंद, डॉ० श्रीनाथ शर्मा , डॉ० बाल भगवान शर्मा , डॉ० इमरान अरशद , डॉ० सतीश चन्द्र पाठक , सुनील कुमार, सुनील कुमार सिंह , बिरेंद्र कुमार विद्यार्थी ,अनिल कुमार द्विवेदी , रामजीवन पासवान, सुबोध कुमार सुमन , प्रेम कुमार, विवेकानंद कुमार आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० विनोद कुमार रॉय ने द्वारा किया गया था।

Relates News