Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

NTA declares JEE Mains scores for Paper-1 (B.E./B.Tech.), 20 candidates received a 100 NTA Score

एनटीए ने जेईई मेन की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, कोटा के 6 स्टूडेंट ने ओवरऑल 100 मार्क्स हासिल किए

NTA declares JEE Mains scores for Paper-1 (B.E./B.Tech.), 20 candidates received a 100 NTA Score
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के जनवरी सेशन का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया गया। एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर उपलब्ध है।

परिणामों में कोटा के कोचिंग स्टूडेंट ने अपनी एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है। अभी तक देखे गए परिणामों के अनुसार कोटा कोचिंग से एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट ने ओवरऑल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इनमें कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई, सोहम दास, दिव्यांश हेमेन्द्र शिंदे एवं कृष गुप्ता विद्यार्थी शामिल हैं। बता दें कि जेईई-मेन जनवरी सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 01 फरवरी के मध्य हुई है।

देश के 399 एवं विदेश के 25 परीक्षा शहरों को मिलाकर 424 परीक्षा शहरों में परीक्षा आयोजित की गई । इस परीक्षा में 9.06 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें बीटेक के लिए 8.6 लाख छात्रों ने आवेदन किया, जिसमें से 6 लाख छात्र तथा 2.6 लाख छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं। 8.24 स्‍टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए जिसके चलते परीक्षा में 95.79 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा का दूसरा सेशन अब 06 से 12 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। दोनों सेशन की परीक्षा में बेहतर स्‍कोर को ही फाइनल रिजल्‍ट माना जाएगा

NTA declares JEE Mains scores for Paper-1 (B.E./B.Tech.), 20 candidates received a 100 NTA Score
Relates News