Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Bollywood Star Couple Siddarth Malhotra and Kiara Advani got married at Suryagarh Palace in Rajasthan

सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी बंधे शादी के बंधन में, सूर्यगढ़ पैलेस में लिए दोनों ने सात फेरे

Bollywood Star Couple Siddarth Malhotra and Kiara Advani got married at Suryagarh Palace in Rajasthan
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध गए। ‌राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों ने सात फेरे लिए। कई दिनों से शादी के लिए तैयारियां हो रही थीं। शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ में देशी-विदेशी फूलों से विशेष मंडप सजाया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पूरी हो गई है। शादी में दोनों परिवारों और मेहमानों ने कपल को आशीर्वाद दिया।

दोपहर दो बजे होटल में सेहराबंदी का कार्यक्रम शुरू हुआ था। दूल्हे सिद्धार्थ को यहां सेहरा बांधा गया। करीब 4 बजे बारात निकली, जिसमें पूरा राजशाही इंतजाम किया गया था। बारात में विन्टेज गाड़ियां, ऊंट और घोड़ों का काफिला शुरू हुआ था। सूर्यगढ़ की बावड़ी पर शादी का मंडप सजाया गया था। शादी पंजाबी रीति-रिवाज से हुई। सिद्धार्थ और कियारा की शादी से पहले 6 फरवरी को मेहंदी और संगीत की रस्म हुई। संगीत नाइट के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को गुलाबी रंग में सजाया गया है। गुलाबी रंग में रंगे सूर्यगढ़ पैलेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

फैशन डिजानइर मनीष मल्होत्रा, फिल्म निर्माता करण जौहर, एक्टर मनीष मल्होत्रा,अरमान जैन, शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत, जूही चावला और उनके हसबैंड जय मेहता। मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता, हेयर ड्रेसर अमित ठाकुर, वेडिंग फिल्म शूटर विशाल पंजाबी, म्यूजिक के लिए डीजे गणेश, हरि और सुखमणि और जोंकी, ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल आदि जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। वहीं शादी के बाद एक रिसेप्शन दिल्ली में रखा गया है। 9 फरवरी को दिल्ली में रिसेप्शन के बाद सिद्धार्थ और कियारा 10 फरवरी को मुंबई पहुंचेंगे। इसके बाद 12 फरवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें सिने जगत की सभी बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।

कियारा महाराष्ट्र की है। उनके पापा जगदीप आडवाणी बिजनेसमैन हैं और मां टीचर हैं। एक छोटा भाई मिशाल है। कियारा ने 2014 में बॉलीवुड में काम करना शुरू किया था। ‘फुगली’ उनकी पहली फिल्म थी। 2016 में ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में धोनी की वाइफ साक्षी का रोल प्ले किया। 2019 में शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह फिल्म में करने पर सबसे ज्यादा पंसद की गई। शेरशाह, भूल भुलैया- 2, गुड न्यूज और जुग जुग जियो एक्ट्रेस की कुछ हिट फिल्में हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के रहने वाले हैं। सिद्धार्थ ने अपने करियर शुरुआत 16 साल की उम्र में ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ टीवी सीरियल से की थी। उन्होंने पृथ्वीराज चौहान के भाई जयचंद का रोल प्ले किया था। 18 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू किया था। वे साल 2010 में आई मूवी ‘माइ नेम इज खान’ में करण जौहर के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। करण जौहर ने ही अपने धर्मा प्रोडक्शन धर्मा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से फिल्मों में ब्रेक दिया था। इसके बाद उन्होंने 2014 में कॉमेडी-ड्रामा मूवी ‘हंसी तो फंसी’, 2014 में रोमांटिक थ्रिलर एक विलेन, 2016 में कपूर एंड संस की थी। कारगिल वॉर पर आधारित सिद्धार्थ की हालिया रिलीज मूवी शेरशाह हिट रही थी। शेरशाह में कियारा भी फीमेल लीड रोल में थीं।

Relates News