महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात ने दिया इस्तीफा, कहा- मैं नाना पटोले के साथ काम नहीं कर सकता

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नासिक विधान परिषद चुनाव के बाद बालासाहेब थोरात और प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बीच अनबन देखने को मिल रही थी। सोमवार को बालासाहेब थोरात ने नाना पटोले को लेकर कांग्रेस हाईकमान को पत्र लिखकर नाराजगी भी व्यक्त की थी।थोराट ने लिखा था कि अब पार्टी में नाना पटोले के साथ काम करना मुश्किल हो रहा है। बालासाहेब थोरात ने पत्र में मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि वह नाना पटोले के साथ काम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वह हाल ही में हुए नासिक विधान परिषद के चुनाव के सिलसिले में पार्टी के भीतर हुई राजनीति से परेशान थे।
बता दें कि नासिक विधान परिषद के चुनाव में सत्यजीत ताम्बे निर्दलीय लड़े थे और चुनाव जीत गए थे। उन्होंने तब कांग्रेस पर उनके परिवार और थोरात को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया था। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि वे हमारे नेता हैं हम खुद उनसे बात करेंगे। 15 फरवरी को पार्टी की कार्यकारिणी बैठक है उसमें भी इस पर बात होगी, साथ ही राहुल गांधी यात्रा व बाकी विषयों पर भी चर्चा होगी। थोरात के इस्तीफे पर प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की भी प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने कहा है कि उन्हें इस्तीफे की कोई जानकारी नहीं है और अभी तक उनके पास कोई पत्र नहीं पहुंचा है।