
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक बार फिर लोगों ने विरोध किया और नारेबाजी की। सीएम नीतीश कुमार कटिहार के कोरहा समाधान यात्रा में पहुंचे थे। समाधान यात्रा में उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जा रहा है। भीड़ ने सीएम और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव वाले पोस्टरों में भी आग लगा दी। लोगों ने विरोध में नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए। आक्रोशित लोगों ने कार्यक्रम स्थल के पास नेशनल हाईवे 81 को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों को कहना था कि हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे लेकिन मुख्यमंत्री हम लोगों से नहीं मिले और हमारी समस्या को भी नहीं सुने। ऐसे में इस समाधान यात्रा का क्या मतलब और लोगों की समस्याओं का क्या समाधान होगा। इसको लेकर लोगों ने सीएम नीतीश कुमार का विरोध किया। आगजनी कर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर हंगामा को शांत कराया और सड़क जाम हटाया। वहीं कटिहार पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने ने सुशीला पोखर का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया और पोखर में मछली भी छोड़ा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत राज, दिघरी का निरीक्षण किया और वहां पुस्तकालय की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही वहां उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की।