
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद 2023 के बजट को लोजपा (रा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ इंदु कश्यप ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह समावेशी बजट है तथा कल संसद में पारित बिहार बजट की महिलाओं एवं बुजुर्गों तथा मजदूरों के लिए अमृत समान है।
अमृत काल के इस बजट में बिहार को सबसे ज्यादा फायदा है।
इस बजट से बिहार को 66% पी.एम आवास योजना में वृद्धि कर 89 हज़ार करोड़ कर दिया गया है साथ ही बिहार को 13 हजार करोड़ ब्याज रहित ऋण मिलेगा। आजादी के बाद पहली बार बजट में 2.40 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है।

यह राशि कांग्रेस काल से 9 गुना अधिक है। डॉ कश्यप ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का दिव्य दृष्टि का परिचायक है। विपक्षी पार्टियां विशेष राज्य का दर्जा का नारा देकर लोगों को गुमराह कर रहे है जबकि बजट में बड़े-बड़े फायदे हैं। आयकर की सीमा में छूट देकर 7 लाख तक कर दिया गया है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए अधिकतम जमा की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है। वित मंत्री तोहफा देते हुए महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने की घोषणा की Goal। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘इस घोषणा के बाद से सरकार की काफी सराहना की जा रही है। इस बजट से आर्थिक व्यवस्था को गति एवं सती प्रदान होगी। इस प्रकार के बजट से सभी वर्गों को फायदा होगा।’