Fri, December 8, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

कार्यभार संभालते ही चेयरमैन रूपा देवी पहुंची धनगावाँ, ग्रमीणों से मिल जानी उनकी समस्याएं

Chairman Roopa Devi reached Dhangaon as soon as she took charge, met the villagers and know about their problems
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद के वर्तमान चेयरमैन रूपा देवी द्वारा अपने कारभार को संभालते हीं अपने क्षेत्र एवं वार्डों का दौरा करते हुए नजर आयीं।वही जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि ‘हमने चुनाव से पहले जिस जिस मुद्दे पर बात की थी उस मुद्दे को बिस्तृत रूप में जानने के लिये भ्रमण करना जरूरी है तथा उन मुद्दों के जानने के पश्चात कमियों को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है ।

फिलहाल आज मैंने वार्ड नंबर 33 धनगावाँ गांव का निरीक्षण किया है एवं गांव के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या की जानकारी ली है। गांव वालों से बातचीत में पता चला कि गांव की सबसे बड़ी समस्या नाली का निकास नहीं होना है।

रूपा देवी ने सभी वार्ड परिषद को अपने अपने क्षेत्र में जाकर जो सबसे जरूरी कार्य है उसे चिन्हित कर जल्द से जल्द करने का आग्रह किया है साथ ही खासकर कर अपने वार्ड में साफ-सफाई का भरपूर ध्यान देने का भी निर्देश दिया गया है।

चेयरमैन रूपा देवी ने यह भी कहा है कि मैं सभी वार्डो का स्वयं निरीक्षण करूंगी और सारे वार्डों में जिस जिस प्रकार की समस्या है उसे जल्द से जल्द निपटारा करने का काम करुँगी।

Relates News