
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार जैसे गरीब राज्यों के लिए बेहद निराश करने वाला है आम बजट 2023, बजट से गरीब, किसान व आम आदमी का जीवन और भी मुश्किल होगा
जहानाबाद। देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया आम बजट बेहद ही निराश करने वाला है। खास कर देश के युवा पीढ़ी को रोजगार देने के लिए कोई ऐसा मॉडल नहीं बताया गया है, जिसके तहत वह रोजगार देने की बात कर रहे हैं। साथ ही इस बजट से गरीब वंचित रह जाएंगे और सिर्फ एक वर्ग के लोगों को इस बजट से फायदा होगा। उक्त बातें स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने कही।
जहानाबाद विधायक सुदय यादव ने कहा कि “इस बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है। किसानों की एमएसपी की बात नहीं की है। रेलवे को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। बजट में बिहार के युवाओं के लिए कुछ नहीं है। यह पूरी तरह से बिहार जैसे गरीब राज्यों के लिए निराशा करने वाला बजट है। श्री यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान देश के प्रधानमंत्री ने यह कहा था कि जब उनकी सरकार बनेगी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे। इसी तरह उन्होंने यह घोषणा की थी कि हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी लेकिन, मोदी सरकार की यह घोषणाएं सिर्फ जुमला बनकर रह गई। श्री यादव ने कहा कि बजट में ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है, जिसका गरीबों और आम लोगों को फायदा हो। श्री यादव ने कहा कि टैक्स स्लैब को 5 लाख से 7 लाख कर देना ऊंट के मुंह में जीरा देने के सामान है। बजट से गरीब, किसान व आम आदमी का जीवन और भी मुश्किल हो सकता है , देश का विकास गांव पर निर्भर है जहां मनरेगा, गरीब ग्रामीण श्रम, रोजगार और महंगाई का कोई जिक्र नहीं है। देश की बुनियादी सवालों के जवाब बजट में नहीं दिए गए।
बजट में गरीब लोगों के लिए और महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कुछ भी नहीं है।
यह बजट देश की वास्तविक भावना को संबोधित नहीं कर रहा है जो कि महंगाई और बेरोजगारी है। इसमें केवल फैंसी ग्लैमरस घोषणाएं पूर्व की तरह है जो पहले भी की गई थीं, लेकिन कार्यान्वयन शुन्य रहा पीएम किसान योजना से सिर्फ बीमा कंपनियों को फायदा हुआ किसानों को नहीं वहीं वर्तमान समय में किसानों की संख्या को जांच के नाम पर घटा दिया गया