Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Budget 2023 Key Highlights: Check out key points of Union Budget presented by Finance Minister Nirmala Sitharaman

यूनियन बजट 2023: इनकम टैक्स में मिली बड़ी छूट, युवाओं और महिलाओं के लिए भी कई अवसर खुले

Budget 2023 Highlights: Check out key points of Union Budget presented by Finance Minister Nirmala Sitharaman
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

इनकम टैक्स स्लैब में अब 7 लाख रुपए तक की मिलेगी छूट, टैक्स स्लैब की सीमा को 5 लाख से रबढ़ाकर 7 लाख रुपए किया गया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2023-24 के लिए आज महत्वपूर्ण बजट पेश किया। आज सुबह 11 बजे से बजट बजट सत्र की शुरुआत हुई थी। लगभग डेढ़ घंटे तक चलने वाली इस बजट सत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जानें इस वर्ष की बजट आम आदमी के लिए कितनी है खास ?

इनकम टैक्स स्लैब में अब 7 लाख रुपए तक की मिलेगी छूट, टैक्स स्लैब की सीमा को 5 लाख से रबढ़ाकर 7 लाख रुपए किया गया।

बजट में नई कर व्यवस्था का किया एलान

  • 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा
  • 3 से 6 लाख तक 5 फीसदी टैक्स लगेगा
  • 6 से 9 लाख तक 10 फीसदी टैक्स लगेगा
  • 9 से 12 लाख तक 15 फीसदी टैक्स लगेगा

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना:

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा को बढ़ाकर 9 लाख रुपए कर दिया गया है। यह पहले 4.5 लाख रुपए था। अब वरिष्ठ नागरिक 4.5 से बढ़ाकर 9 लाख रुपए कर दिया गया है। संयुक्त खाता धारकों को 15 लाख रुपए की सीमा की गई।

जनधन खाते के लिए वीडियो केवाईसी:

अब जनधन योजना के तहत बैंक खाता खुलवाने के लिए आप वीडियो कॉल के जरिए अपनी केवाईसी को पूरा कर सकते हैं। वीडियो केवाई सी को बढ़ावा दिया जाएघा। चुनिंदा सरकारी एजेंसियों में पैन को इस्तेमाल किया जाएगा।

महिला सम्मान बचत पत्र का ऐलान:

महिलाओं के लिए नई बचत योजना का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इसे दो साल के लिए शुरू किया जा रहा है। इसके तहत मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। इसके इस्तेमाल 2 लाख रुपए महिला सम्मान बचत पत्र की खरीद में किया जा सकता है। इसके लिए 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0:

सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 को लॉन्च करेगी। इसके जरिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर देशभर में खोले जाएंगे।

48 लाख युवाओं को मिलेगी मदद:

देश में 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ नियुक्त किए जाएंगे। आने वाले तीन वर्षो में एकलव्य स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी।

47 लाख युवाओं को अगले तीन साल में मदद देने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना को देशभर में अलग-अलग स्कीम के जरिए आगे बढ़ाया जाएगा।

1000 5 जी लैब:

5जी सेवाओं के विकास के लिए 1000 लैब की स्थापनी की जाएगी। आने वाले समय में इसका काफी अहम योगदान होगा।

पीएम विश्व कर्मा कौशल सम्मान:

इसके तहत पहली बार पारंपरिक कारीगरों व शिल्पकारों के लिए सहायता पैकेज की परिकल्पना की गई। यह उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने व पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा

AI की पढ़ाई करने के लिए खुलेंगे तीन सेंटर:

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई के लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना की जाएगी। यहां युवाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया कराई जाएगी।

नेशनल हाइड्रोजन मिशन के लिए ऐलान:

नेशनल हाइड्रोजन मिशन के लिए वित्त मंत्री ने 19700 करोड़ का आवंटन किया। इसका लक्ष्य 2030 तक 5 मीट्रिक मिलियन टन ऊर्जा को मुहैया कराना है।

इन चीजों पर राहत, दाम होंगे कम:

टीवी पैनल के ओपन पैनल पर सीमा शुल्क हुआ कम, सीमा शुल्क को 13 फीसदी किया गया, खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल को किया जाएगा सस्ता, मोबाइल और फोन के कैमरे के लेंस होंगे सस्ते, आयन बैटरी पर एक फीसदी तक की मिली छूट।

157 नर्सिंग कॉलेज की की जायेगी स्थापना:

देश में नए 157 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी, इन्हें 157 मेडिकल कॉलेज की मदद से स्थापित किया जाएगा। 157 नए मेडिकल कॉलेज को 2014 के बाद स्थापित किया गया है।

500 ब्लॉक तक सरकारी योजना पहुंचाने की तैयारी:
हर किसी तक पहुंचने के लिए हमारी सरकार ने डेयरी, मत्स्य, जलशक्ति के क्षेत्र में बड़े फैसले लिए हैं। सरकार ने हाल ही में 500 ब्लॉक में सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का अभियान शुरू किया गया है।

नेशनल चाइल्ड लाइब्रेरी की शुरुआत:

राज्यों में नेशनल चाइल्ड लाइब्रेरी की शुरुआत होगी, जिसमे बच्चों को भौगोलिक जानकारी मिलेगी। उन्हें नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के जरिए बेहतर शिक्षा दी जाएगी। इस तरह के स्रोत से छात्रों को काफी मदद मिलेगी। यह अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा में होगी।

कृषि ऋण लक्ष्य 20 लाख करोड़:

कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए किया जाएगा, जिससे पशुपालन, मत्स्य और डेयरी पर और ध्यान दिया जाएगा।

एग्री सेक्टर में युवाओं को मिलेगा बढ़ावा:

एग्रिकल्चर एक्सिलरेटर फंड को युवा एग्री स्टार्टअप को बढ़वा देने के लिए शुरू किया जाएगा।

Relates News