Thu, December 7, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Firing in California of America, many people reported dead

Firing in California of America, many people reported dead

अमेरिका में फिर फायरिंग की घटना में 10 लोगों की मौत, 16 घायल

Firing in California of America, many people reported dead
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

अमेरिका में एक बार फिर मास शूटिंग की घटना सामने आई है, जिसमें 10 लोगों की मौत होने की खबर है और कई लोग जख्मी है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिल्स के पास मोंटेरी पार्क में चीनी नव वर्ष समारोह में बड़े पैमाने पर शनिवार रात को 10 बजे मास शूटिंग हुई है, लॉस एंजिलिस इलाके में गोली चलने के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। रिपोर्टों के मुताबिक, 16 लोगों को गोली मार दी गई है, जिसमें कम से कम 10 की मौत हो चुकी है। कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बताया गया है कि यह मामला रंगभेद से जुड़ा है। स्थानीय लोगों और एशियन कम्युनिटी के बीच हिंसा हुई। इसमें 17 साल का एक चीनी मूल का युवक भी मारा गया है। मोंटेरी पार्क की आबादी करीब 60 हजार है। इनमें 65% एशियन अमेरिकन हैं। इनमें भी ज्यादातर आबादी चीनी मूल के लोगों की है। घटना के वक्त बहुत तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था, लिहाजा काफी देर तक तक तो ये ही समझ नहीं आया कि आतिशबाजी हो रही है या फायरिंग। कुछ देर बाद घायल लोगों को भागते देखा गया तब जाकर सच्चाई का पता चला।

Relates News