Thu, December 7, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Prasoon Joshi has been nominated as the brand ambassador of the state by the Uttarakhand government

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार और लेखक प्रसून जोशी को धामी सरकार ने उत्तराखंड का बनाया ब्रांड एंबेसडर

Prasoon Joshi has been nominated as the brand ambassador of the state by the Uttarakhand government
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार और लेखक प्रसून जोशी को धामी सरकार ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है। शुक्रवार शाम को उत्तराखंड के सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व हरिचंद्र सेमवाल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए। पद्मश्री प्रसून जोशी को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने संबंधी प्रस्ताव हाल में शासन को भेजा गया था। प्रसून जोशी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। बता दें कि इसी महीने 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर धामी सरकार ने प्रसून जोशी को उत्तराखंड गौरव पुरस्कार से नवाजा था। प्रसून जोशी का अल्मोड़ा में 16 सितंबर 1968 को जन्म हुआ था। ‌ प्रसून के पिता का नाम देवेंद्र कुमार जोशी और माता का नाम सुषमा जोशी था। उनके पिता उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा निदेशक थे। उनकी मां ने ऑल इंडिया रेडियो में भी काम किया था।

Prasoon Joshi has been nominated as the brand ambassador of the state by the Uttarakhand government

प्रसून जोशी ने बीएससी और फिजिक्स एमएससी की। उसके बाद एमबीए की पढ़ाई की । पढ़ाई के दौरान ही प्रसून जोशी का झुकाव आर्ट्स और कल्चर की तरफ हुआ। बॉलीवुड फिल्मों में गाने लिखने से पहले प्रसून जोशी ने कई विज्ञापनों की स्क्रिप्ट लिखी जो कि काफी मशहूर हुए । उन्होंने अपना फिल्मी करियर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म लज्जा से किया था। इसके बाद उन्होंने रंग दे बसंती, हम तुम, तारे जमीं पर, गजनी, नीरजा, मणिकर्णिका ब्लैक, दिल्ली 6 और लंदन ड्रीम्स जैसी फिल्मों में गाने लिखे। फिल्म फना के चांद सिफारिश और तारे जमीं पर के गाने मां के लिए उन्हें बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड मिला था। प्रसून जोशी ने न सिर्फ गाने बल्कि कई फिल्मों के स्क्रीनप्ले भी लिखे हैं जिनमें भाग मिल्खा भाग और दिल्ली 6 जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्हें कला व साहित्य में योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। श्रेष्ठ गीतकार के तौर पर उन्हें दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। 2015 में सिनेमा में अपने योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री भी मिल चुका है। प्रसून जोशी की पत्नी का नाम अपर्णा है और दोनों की एक बेटी भी है।

Relates News