
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
कुछ समय पहले टाटा की अधिकृत की गई एयर इंडिया एयरलाइंस में अब एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक यह नियम एयर इंडिया के महिला और पुरुष दोनों पर लागू होंगे। अब सभी एयर होस्टेस और क्रू मेंबर नए लुक में नजर आएंगे। गाइडलाइन में यह पूरी जानकारी दी है कि केबिन क्रू मेंबर्स को किस तरह से पहनावा और रहना होगा। इसके साथ ही एयर इंडिया की फीमेल केबिन क्रू मेंबर्स को ज्यादा गाइडलाइन को फॉलो करना होगा। कंपनी ने कहा है कि अपने क्रू मेंबर्स को अपने लुक पर खास ध्यान देने की जरूरत है। इस गाइडलाइन में बताया गया है कि क्रू मेंबर्स को किस तरह के बाल रखने होंगे। इसके साथ यह भी जानकारी दी है कि फीमेल स्टाफ को किन बातों का ध्यान रखना होगा। 40 पेजों के सर्कुलर में एयर इंडिया ने अपने क्रू के लुक को लेकर गाइडलाइंस जारी किया है। इसमें पुरुष स्टाफ व महिला स्टाफ के लिए अलग-अलग निर्देश हैं, जिसमें बताया गया है कि उन्हें किस तरह के कपड़े और एसेसरीज पहनने होंगे, बालों को कैसे रखना होगा। पहननी होगी केवल एक प्लेन चूड़ी, नहीं होनी चाहिए न कोई डिजाइन होगी। कान में साधारण सोने या हीरे के गोल टॉप्स, झुमके या बाली नहीं होगी। बिंदी के लिए भी आकार निर्धारित किया गया है- 0.5 सेटीमीटर। इसके अलावा ग्रे हेयर्स की इजाजत नहीं है। हर दिन बालों को नैचुरल हेयर कलर में डाई कर सकते हैं। यह पुरुष व महिला स्टाफ दोनों के लिए जरूरी है। पुरुष कर्मचारियों काले रंग का जैकेट पहनना जरूरी होगा। क्रू केवल टाई पहन सकते हैं, यूनिफार्म के साथ बिना लोगो के काले रंग के मोजे पहन सकते हैं। इसके अलावा क्रू मेंबर्स को प्रतिदिन शेव करना होगा साथ ही हेयर जेल भी अनिवार्य तौर पर लगाना होगा। साथ ही जिनके बाल नहीं है, हर दिन उन्हें शेविंग करानी होगी। अंगुठियों व सिखों के कड़ा को लेकर भी गाइडलाइंस दिए गए हैं। इसके तहत केवल शादी की अंगूठी पहन सकते हैं और 0.5 सेमी मोटाई का कड़ा पहनने की अनुमति होगी। साथ ही कड़े पर किसी तरह का लोगो या डिजाइन नहीं होना चाहिए। महिला स्टाफ 1 सेमी की चौड़ाई वाली दो अंगुठियां पहन सकती हैं।