Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Star Footballer Cristiano Ronaldo is to leave Manchester United by mutual agreement, with immediate effect

दुनिया के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब को कहा अलविदा

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप के दौरान दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब को अलविदा कह दिया है। उनका क्लब के साथ करार खत्म हो चुका है। रोनाल्डो पिछले साल मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़े थे। दोनों के बीच 216 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट हुआ था। पहले वे यूवेंट्स की ओर से खेलते थे। पिछले कुछ दिनों से पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो और इंग्लिश क्लब के बीच सब ठीक नहीं चल रहा था। 37 साल के फुटबॉलर ने पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में क्लब के मैनेजमेंट और मैनेजर एरिक टेन हैग पर कई आरोप लगाए थे। स्टार फुटबॉलर ने कहा था- ‘क्लब के कुछ लोग मुझे हटाना चाहते हैं।’ रोनाल्डो यहीं नहीं रुके उन्होंने मैनेजर हैग पर एक मैच के दौरान खुद को भड़काने के आरोप लगाए थे। क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब तक चार क्लबों से खेल चुके हैं। उन्होंने 701 क्लब गोल दागे हैं। सबसे ज्यादा गोल उन्होंने रियल मैड्रिड की ओर से दागे हैं। ओवरऑल करियर की बात करें तो रोनाल्डो ने अब तक 818 गोल दागे हैं। इसमें 701 क्लब और 117 इंटरनेशनल गोल शामिल हैं। रोनाल्डो इस समय कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उनकी टीम पुर्तगाल का मुकाबला 24 नवंबर को घना के साथ होगा। पुर्तगाल को ग्रुप एच में घना, साउथ कोरिया और उरुग्वे के साथ रखा गया है।

ट्विटर पर जानकारी देते हुए क्लब द्वारा लिखा गया, रोनाल्डो ने आपसी सहमति के बाद तत्काल प्रभाव से क्लब को छोड़ दिया है। क्लब में उनके शानदार योगदान के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। उन्हें और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

Relates News