Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Retired IAS officer Dr CV Ananda Bose to take oath as new Governor of West Bengal today

रिटायर आईएएस ऑफिसर डॉ. सीवी आनंद बोस आज पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में लेंगे शपथ

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में डॉ. सीवी आनंद बोस आज शपथ ग्रहण करेंगे। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए राज्यपाल पद से इस्तीफा देने पर जुलाई में ला गणेशन को राज्यपाल के अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। 71 वर्षीय बोस राज्यपाल के रूप में ला गणेशन की जगह लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विधानसभा अध्यक्ष बिमन बंद्योपाध्याय के अलावा विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी समेत कई प्रमुख नेताओं और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। डॉ. बोस 1977 बैच के आईएएस और मोदी सरकार के लिए विकास एजेंडा तैयार करने वाले समूह के अध्यक्ष रह चुके हैं।

मोदी सरकार की सस्ती हाउसिंग स्कीम इन्हीं की देन है। बता दें कि डॉ. बोस ने केरल समेत कई राज्यों में शीर्ष पदों को संभाला। वे केरल के मुख्यमंत्री के करुणाकरण के सचिव भी रहे। इसके अलावा डॉ. बोस ने केंद्र सरकार में भी कई विभागों में शीर्ष पदों से जुड़ी जिम्मेदारियां संभाली। केरल के कोल्लम जिले में उनकी सस्ते घरों से जुड़ी योजना सफल होने के बाद इसे राज्य के दूसरे क्षेत्रों में भी लागू किया गया। अपनी इस योजना के बाद वे हाउसिंग मामलों का विशेषज्ञ कहे जाने लगे। 2011 में सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले वे कोलकाता में राष्ट्रीय संग्रहालय के प्रशासक के रूप में कार्य किया था। 2 जनवरी, 1951 को केरल के कोट्टायम जिले के मन्नानम गांव में जन्मे आनंद बोस के पिता पीके वासुदेवन नायर एक स्वतंत्रता सेनानी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनुयायी थे। नायर ने ही अपने बेटे के नाम के आगे ‘बोस’ जोड़ा था।

Relates News