Thu, December 7, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Indians no longer need police clearance for Saudi Arabia visa

अरब सरकार ने भारतीय नागरिकों को सऊदी जाने के लिए दी बड़ी राहत, वीजा से हटाया ये नियम

Indians no longer need police clearance for Saudi Arabia visa
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

सऊदी जाने वाले भारतीय नागरिकों को अरब सरकार ने बड़ी राहत दी है। ‌सऊदी अरब ने निर्णय लिया है कि अब भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब का वीजा पाने के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। नई दिल्ली में मौजूद सऊदी दूतावास की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के प्रयासों के तहत यह फैसला लिया गया है। बयान में कहा गया है, सऊदी अरब और भारत के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी के मद्देनजर, उसने भारतीय नागरिकों को पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (पीसीसी) जमा करने से छूट देने का फैसला किया है। इस बयान में कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब की यात्रा के लिए वीजा प्राप्त करने में पीसीसी की आवश्यकता नहीं होगी।

दूतावास ने कहा कि वह सऊदी अरब में शांति से रहने वाले 20 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों के योगदान की सराहना करता है। बता दें कि पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, एक ऐसा सर्टिफिकेट है जो भारत सरकार, विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट डिवीजन द्वारा भारतीय पासपोर्ट एप्लिकेंट होल्डर को जारी किया जाता है। यह सर्टिफिकेट, इस बात को बताती है की जिस व्यक्ति का ये सर्टिफिकेट है उसका किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी, मारपीट, मर्डर आदि किसी आपराधिक मामलों में शामिल होने का केस थाने में दर्ज नहीं है। साथ ही किसी भी तरह का कोई केस कोर्ट में पेंडिंग नहीं है। नई दिल्ली में सऊदी दूतावास ने ट्विटर पर लिखा, किंगडम ऑफ सऊदी अरब और भारत के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी के मद्देनजर, किंगडम ने भारतीय नागरिकों को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जमा करने से छूट देने का फैसला किया है। बता दें कि सऊदी क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान इस महीने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए भारत आने वाले थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के इंडोनेशिया बाली शहर में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने की वजह से यात्रा रद कर दी गई। सऊदी अरब के इस फैसले के बाद भारतीय नागरिकों को जरूर बड़ी राहत मिली है।

Relates News