
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तराखंड के जोशीमठ में शुक्रवार दोपहर बाद एक गाड़ी गहरी खाई (500 मीटर) में गिरने से करीब 12 लोगों के मौत की आशंका है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 12 लोगों की मौत की पुष्टि होना सामने आई है। वहीं हादसे में कुछ अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। गाड़ी में 15 से 16 लोग सवार थे। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू जारी है और फंसे लोगों को निकालने का प्रयास हो रहा है। बताया जा रहा है कि जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी ने अचानक से संतुलन खो दिया और वो खाई में जा गिरी। मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक 12 शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है। फंसे लोगों को निकालने का प्रयास हो रहा है। बताया जा रहा है कि जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी (बोलेरो) ने अचानक से संतुलन खो दिया और खाई में जा गिरी। दुघर्टना पर एसडीआरएफ की ओर से बयान जारी किया गया है। एसडीआरएफ प्रवक्ता ने कहा कि चमोली के पल्ला जाखोल गांव में दुमका रोड से एक वाहन 500-700 गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 12-13 लोग सवार थे। राहत अभियान जारी है।