Thu, December 7, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

Indonesia hands over G20 presidency to India

अगले वर्ष से भारत भी होगा जी 20 का हिस्सा, इंडोनेशिया ने भारत को G-20 समिट की सौंपी अध्यक्षता

Indonesia hands over G20 presidency to India
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जी20 सम्मेलन में शामिल होने इंडोनेशिया के बाली में मौजूद है। जी 20 सम्मेलन के आज आखिरी दिन इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 की अध्यक्षता सौंपी। जिसके बाद अब भारत एक दिसंबर से आधिकारिक तौर पर G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि G-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हम अपने विभिन्न शहरों और राज्यों में बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुदता, विविधता, समावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा।

बता दें कि इंडोनेशिया के बाली में हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। इस दौरान जहां कई देशों के बीच अहम बैठकों का दौर जारी है वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी आज जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वहीं इससे पहले आज सुबह पीएम मोदी ने G20 नेताओं के साथ बाली के मैंग्रोव वन का दौरा किया।

Relates News