Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

USA Virginia University shooting: Three killed, suspect at large

USA Virginia University shooting Three killed, suspect at large

अमेरिका के वर्जीनिया विश्वविद्यालय कैंपस में फायरिंग में तीन लोगों की मौत, हमलावर फरार

USA Virginia University shooting Three killed, suspect at large
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ‌ एक बार फिर रविवार रात अमेरिका के वर्जीनिया विश्वविद्यालय कैंपस में फायरिंग होने से तीन लोगों की मौत हो गई है। ‌‌घटना में दो अन्य के घायल होने की खबर है। यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट जिम रयान ने बताया मुताबिक, एक जूनियर स्टूडेंट्स पर फायरिंग करने का शक है। घटना के बाद वह फरार है। उसे कई एजेंसियां ढूंढ रही हैं। आखिरी बार उसे बरगंडी जैकेट, नीली जींस और लाल जूते पहने देखा गया था। वह एक काले रंग की एसयूवी चला रहा था। अमेरिका में ये कोई पहली बार नहीं है जब मास शूटिंग की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई हो। कई मौकों पर अमेरिका में इसी तरह कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स यूवीए फुटबॉल टीम का पूर्व प्लेयर है। उसी ने रविवार को अचानक से फायरिंग शुरू कर दी थी। हमला करने के बाद वो मौके से फरार हो गया। अमेरिका में हुई फायरिंग घटनाओं की बात करें तो पिछले महीनों कई मौकों पर ऐसी वारदातें सामने आई हैं। इस साल अगस्त में राजधानी वॉशिंगटन डीसी में देर रात फायरिंग की घटना ने 6 लोगों की जान ले ली थी। इसी तरह अमेरिका के इंडियाना में 18 जुलाई को ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी। कैलिफोर्निया के दक्षिणी हिस्से में हाउस पार्टी के दौरान 11 जुलाई को हमलावर की अंधाधुंध फायरिंग ने तीन लोगों की जान ली थी।

Relates News