टर्की के इस्तांबुल में हुआ जोरदार धमाका, चार की मौत, 40 लोग घायल

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
टर्की के इस्तांबुल में रविवार शाम को जोरदार धमाका हुआ। धमाके में चार लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका सेंट्रल इस्तांबुल के भीड़-भाड़ वाले तकसीम इलाके में पैदल मार्क पर हुआ। धमाके के समय मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। धमाके के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वहीं करीब 40 लोग घायल हो गए। धमाका शाम करीब 4 बजकर 15 मिनट पर हुआ। धमाके के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंच गई है। विस्फोट किस वजह से हुआ इस संबंध में अभी जानकारी नहीं मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट के बाद इलाका खाली करा लिया गया। इस्तांबुल में हुए विस्फोट की पुलिस और इंटेलिजेंस जांच पड़ताल में लगी हुई हैं।