विराट कोहली बने टी-20 फॉर्मेंट के सबसे खास खिलाड़ी

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
विराट कोहली, अपने आप को जिस तरह से कमबैक किया है, उसके बाद से उनका बल्ला खूब बोल रहा है। इस अवतार को सभी विराट 2.0 कह रहे हैं क्योंकि उनके कमबैक का सभी को इंताजर था और वह आया भी पूरे तीन साल के बाद। अब ऐसे में विराट कोहली का रन बनाना बताता है कि अब वह पूरी तरह से रिटर्न आ चुके हैं और इसका उन्होंने आज प्रमाण भी दे दिया है।

विराट कोहली ने आज के मैच में इतिहास रचते हुए टी-20 फॉर्मेट के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 4000 रन बना डाले हैं। यह इतिहास उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में 40 गेंदों में 50 रन बनाने के साथ ही पूरा कर लिया। यह रिकॉर्ड बनाने में 42 रनों की जरुरत थी जिसके बाद उन्होंने यह कारनामा कर विश्व क्रिकेट में अपनी एक छाप छोड़ दी है।
इससे पहले कोहली टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन बनाने वाले भी पहले क्रिकेटर बने थे. उन्होंने यह उपलब्धि पिछले साल हासिल की थी। तब कोहली ने 87 मैचों की 81 पारियों में 50.86 की औसत से तीन हज़ार रन बनाए थे। टी-20 में रनों के मामले में विराट कोहली के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने अब तक 148 मैच खेले, जिसमें 31.32 की औसत से 3853 रन बनाए। उनके बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3531), पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (3323) और फिर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (3181) का नाम है।