Fri, December 8, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

39 साल पहले आज ही के दिन बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 1.0 लॉन्च किया था

Bill Gates  announced Microsoft Windows on November 10, 1983.
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

39 साल पहले आज ही के दिन यानी 10 नवंबर साल 1983 में बिल गेट्स ने अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 1.0 लॉन्च किया था। ‌यह बात अलग है कि लॉन्च से मार्केट में सबको उपलब्ध होने में विंडोज 1.0 को दो साल लग गए और 20 नवंबर 1985 को यह लोगों को मिल सका।आज विंडोज तकरीबन हर जगह दिख जाता है। जो काम आज हम अपने कंप्यूटर पर कर रहे हैं, उसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। यह बिल गेट्स की और माइक्रोसॉफ्ट के पहले यूजर-फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 1.0 की कहानी है। उसके बिना डेस्कटॉप कंप्यूटर का वह महत्व तो कतई नहीं रहता, जो आज हमारे लिए है। इसका मुख्य आकर्षण एक ऑपरेटिंग सिस्टम था, जो सिंपल और इंट्यूटिव ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के साथ आया था। उस समय तक कमांड-बेस्ड एमएस डीओएस (MS DOS) पर ही कंप्यूटर काम करते थे। विंडोज में ड्रॉपडाउन मेनू, टाइल्ड विंडोज, माउस सपोर्ट और कई ऐप्स के साथ मल्टीटास्किंग संभव था। यह पहला ऑपरेटिंग सिस्टम था, जिसे चलाने के लिए प्रॉपर ट्रेनिंग की जरूरत नहीं थी। विंडोज 1.0 के बाद, विंडोज 2.0 (1987), विंडोज 3.0 (1990), विंडोज 3.1 (1992), विंडोज 95 (1995), विंडोज 98 (1998), विंडोज 2000 (2000), विंडोज XP (2001), विंडोज विस्टा (2007), विंडोज 7 (2009), विंडोज 8 (2012), विंडोज 10 (2015) आया। आज अगर बिल गेट्स दुनिया के सबसे रईस शख्सियतों में शामिल हैं तो इसकी एक बड़ी वजह विंडोज ही है। पूरी दुनिया के पर्सनल कंप्यूटर में विंडोज ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Relates News