Sun, December 10, 2023

DW Samachar logo
Search
Close this search box.

मुंबई की पात्रा चॉल घोटाले के मामले में जेल में बंद शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत

Sena leader Sanjay Raut gets bail
Sena leader Sanjay Raut gets bail
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

मुंबई की पात्रा चॉल घोटाले के मामले में जेल में बंद शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को आज कोर्ट से जमानत मिल गई है। मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने उनकी 2 नवंबर को उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया था। हालांकि, कोर्ट ने राउत जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिस पर 9 नवंबर को फैसला सुनाया जाना तय किया गया था। 21 अक्टूबर को उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी थी।‌‌ उस समय भी संजय राउत की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई थी। ईडी ने इस मामले में एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था। इसमें संजय राउत को मामले में आरोपी बनाया गया था। कोर्ट ने पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लिया. इसमें राउत का नाम मनी लॉड्रिंग के एक मामले में आरोपी के रूप में लिया गया है। राउत ने जमानत के लिए धनशोधन निवारण अधिनियम मामलों की विशेष अदालत का रुख किया था। राउत को 31 जुलाई को ईडी ने गिरफ्तार किया था। शिवसेना सांसद की जमानत याचिका पर कई बार सुनवाई की तारीख पड़ती रही लेकिन हर बार कोर्ट से उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ती रही। लेकिन आखिरकार जुलाई से जेल में बंद राउत को जमानत मिली है।

Relates News