
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार के पटना, गया, नालंदा समेत राज्य के सभी जिलों में ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फवारी शुरू होने वाली हैं। इससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत बिहार के सभी जिलों में ठंड बढ़ने वाली है।
वहीं सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिहार के तापमान में कमी आने की मौसमी दशा बन रही है। इससे राज्य के सभी जिलों में तापमान गिरेगी और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले आने वाले दिनों में बिहार के लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा। राज्य में 13 नवंबर से पारा अचानक नीचे आयेगा, जिससे लोगों कड़कड़ाती ठंड झेलनी पड़ेगी।
आपको बता दें की प्रदेश के आसमान में बन रही मौसमी दशा बिहार के सभी जिलों में अच्छी ठंड का संकेत दे रही हैं। इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान हैं। वहीं इस साल पिछले साल की तुलना में कोहरा भी अधिक नजर आ सकता है।