Wed, November 29, 2023

DW Samachar logo

Happy Birthday Shahrukh khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने जन्मदिवस पर पठान का टीजर किया रिलीज, प्रशंसकों को दिया तोहफा

Happy Birthday Shahrukh khan
Happy Birthday Shahrukh khan
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख खान आज अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं। शाहरुख ने बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए फिल्म ‘पठान’ का दमदार टीजर रिलीज कर दिया है। शाहरुख खान के फैंस को लंबे समय से पठान की टीजर और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था।शाहरुख खान 4 साल बाद किसी फिल्म में दिखाई देंगे। इससे पहले वह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में आए थे। ‌1 मिनट 24 सेकंड के इस टीजर में शाहरुख बेहद डिफरेंट अवतार में नजर आ रहे हैं, वहीं टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। टीजर की शुरुआत आवाज के साथ शुरू होती है, जिसमें लोग पठान के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं कि शाहरुख यानी पठान जिंदा भी है या नहीं, इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है। इस टीजर मेें किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन की झलक भी देखने को मिली है, दोनों ही फिल्म में बेहद पावरफुल परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं। यशराज के बैनर तले बनी फिल्म पठान को सिनेमाघरों में 25 जनवरी साल 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि साल 1992 में आई पहली दीवाना फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान ने बॉलीवुड में अपने अभिनय के बल पर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। ‌जिनमें डर, परदेस, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, मोहब्बतें, कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है, मैं हूं न समेत कई फिल्में सुपरहिट दी हैं। शाहरुख खान ने पठान का ऑफिशियल टीजर शेयर करते हुए लिखा, पठान का टीजर रिलीज हो गया है जो कि अगले साल हिंदी, तमिल, तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पठान में लीड हीरो शाहरुख खान तो विलेन की भूमिका में जॉन अब्राहम हैं। बता दें कि शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर साल 1965 में दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने 30 साल इंडस्ट्री में गुजारे हैं। जल्द ही वह पठान के अलावा डंकी और जवान जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

Relates News